उत्तराखंड समाचार
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
कोतवाली विकासनगर पुलिस के अनुसार मृतक युवक बाडवाला की और से अपने घर विकासनगर आ रहा था।
देहरादून। कोतवाली विकासनगर क्षेत्रांतर्गत आमबाडी मोड़ में एक बाइक के अनियत्रित होकर सड़क में रपटने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमबाडी मोड़ कोतवाली विकासनगर क्षेत्रांतर्गत सड़क दुर्घटना में एक बाइक अनियत्रित होकर सड़क में रपटने के कारण एक युवक संदीप तोमर पुत्र विक्रम सिंह तोमर निवासी ग्राम समेत पोस्ट मदरसों देहरादून हाल निवासी लक्ष्मणपुर विकासनगर उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी सूचना मिलने पर चीता डाकपत्थर कर्मचारियों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से युवक को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जहां घायल युवक संदीप की मृत्यु हो गई। कोतवाली विकासनगर पुलिस के अनुसार मृतक युवक बाडवाला की और से अपने घर विकासनगर आ रहा था।