दून में मिले सबसे ज्यादा डेंगू के मामले
विभागीय दावों के विपरीत डेंगू फैलाने वाले मच्छर की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है।
देहरादून। राज्य में डेंगू के मामले घटने-बढ़ने का क्रम लगातार जारी है। आज 16 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। नैनीताल में सबसे ज्यादा छह मामले आए हैं। वहीं, पांच-पांच मामले देहरादून व ऊधमसिंहनगर में मिले हैं। इसी के साथ डेंगू के कुल मामलों की संख्या भी दो हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में इस साल 2010 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिनमें सबसे ज्यादा 1331 मामले देहरादून में मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 277, पौड़ी गढ़वाल में 183, नैनीताल में 135 और टिहरी गढ़वाल व ऊधमसिंहनगर में 42-42 मामले आए हैं। बीमारी की रोकथाम व बचाव के स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन व नगर निकाय भले कई दावे कर रहे हैं, लेकिन इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं। शायद यही वजह है कि विभागीय दावों के विपरीत डेंगू फैलाने वाले मच्छर की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है।