उत्तराखंड समाचार

स्वस्थ्य होने के बाद कार्यालय पहुंचने पर काबीना मंत्री का स्वागत

मंत्री जोशी ने आगामी 03 नवंबर एवं 04 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर विस्तार से बताया।

देहरादून 01 नवम्बर, वायरल के बाद स्वस्थ्य होने के उपरान्त अपने कैम्प कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी का भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया। बता दें कि मंत्री गणेश जोशी पिछले 15 दिनों से चिकनगुनिया नामक बीमारी से ग्रसित थे। स्वागत कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए काबीना मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं आभार प्रकट करते हुए कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को सभी पर्वों की बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री जोशी ने कहा कि आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से मैं आज आपके बीच स्वस्थ होकर खड़ा हूं। वहीं मंत्री जोशी ने आगामी 03 नवंबर एवं 04 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर विस्तार से बताया। प्राकृतिक खेती पर आयोजित होने वाले सेमिनार में गुजरात के राज्यपाल किसानों से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानो की आय को दोगुनी करने में प्राकृतिक खेती का अहम योगदान हो, इस लक्ष्य को लेकर उत्तराखंड कृषि विभाग कार्य कर रहा है। वहीं मंत्री जोशी ने 04 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की भी जानकारी दी। जिसमे लखपति दीदी योजना की शुरूवात की जायेगी, और प्रदेश की करीब सवा लाख स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वर्ष 2025 तक लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं कार्यक्रम में मंत्री जोशी को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। वहीं कार्यक्रम के समापन से पहले गुजरात में घटी घटना के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, आरएस परिहार, संध्या थापा, मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, अनुज कौशल, प्रदेश कार्याकारिणी सदस्य निरंजन डोभाल, पार्षद सतेन्द्र नाथ, भूपेन्द्र कठैत, योगेश योगी, कमल थापा, संजय नौटियाल, चुन्नी लाल, नन्दनी शर्मा, विशाल कुल्हान, ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, विष्णु प्रसाद गुप्ता, रमेश प्रधान, प्रदीप रावत, डा0 बबीता सहौत्रा, अरविन्द डोभाल, रवि वर्मा, यशवीर चौहान, मंजीत रावत, बंदना बिष्ट, नैन सिंह पंवार, रामबहादुर खत्री आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button