खेल
बार्सिलोना FC में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, कोविड-19 पॉजिटिव खिलाड़ियों की संख्या 10 पहुंची
बार्सिलोना में कोविड-19 से संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 10 पर पहुंच गई है, जिससे उसकी स्पेन में सर्दियों के दो सप्ताह के अवकाश के बाद लीग में वापसी की संभावनाओं को करारा झटका लगा है। बार्सिलोना ने कहा कि सर्जिनो डेस्ट, फिलिप कॉटिन्हो और अब्दे एजलजौली वे तीन नएखिलाड़ी हैं जिन्हें कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है।
I League 2021-22: आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट पर कोरोना का कहर, एक हफ्ते के लिए हुआ सस्पेंड
तीनों अभी क्वारंटाइन पर हैं और टीम के अनुसार उनका स्वास्थ्य अच्छा है। क्लब ने इस सप्ताह पहले ही घोषणा कर दी थी कि उस्मान डेम्बेले, सैमुअल उमेटी, गवी, जोर्डी अल्बा, एलेजांद्रो बाल्डे, क्लेमेंट लेंगलेट और दानी अल्वेस का परीक्षण पॉजिटिव आया है और उन्हें आइसोलेश में भेज दिया गया है। बार्सिलोना को वापसी पर रविवार को मालोर्का से मैच खेलना है।