ट्रांसपोर्टनगर मे जगह-जगह खडी खराब गाडियों को हटवाया गया
आज कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसपोर्टनगर मे जगह-जगह फुटपाथ पर पर खडी खराब गाडियों को हटवाया गया।
देहरादून. कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसपोर्टनगर मे जगह-जगह खडी खराब गाडियों को हटवाया गया।
दलीप सिह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद मे यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने हेतु सडक किनारे फुटपाथ पर वाहन खडा करना एवं अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो/व्यापारियों एव सडक पर ठेली, रेहडी लगाने एवं अवैध रुप से झुग्गी झोपडी बनाकर अत्तिक्रमण करने वाले व्यक्तियो के विरुद्व कार्यवाही करने हेतु आदेश निर्देश पारीत किये गये है । जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेस पंवार के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव द्वारा पुलिस टीम गठित कर आज कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसपोर्टनगर मे जगह-जगह फुटपाथ पर पर खडी खराब गाडियों को हटवाया गया।