उत्तराखंड समाचार
उपनल कर्मियों ने कहा मांग पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
धरने में सोहन सिंह, रेखा, संजय कनौलिया, महेंद्र आदि बैठे।
बागेश्वर। काम से हटाने से नाराज कोविड उपनल कर्मियों ने सेवा विस्तार होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। काम से हटाए गए कोविड उपनल कर्मियों ने कलक्ट्रेट में मांगों के लिए धरना देने के साथ ही नारेबाजी की। कोविड उपनल कर्मियों ने कहा कि उन लोगों ने फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, चालक के तौर पर दो साल तक दिन-रात काम किया। सरकार और स्वास्थ्य ने दो साल बाद उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।धरने पर बैठे बलवंत सिंह नगरकोटी, सुरेश चंद्र ने कहा कि वह लोग एक अप्रैल से सेवा विस्तार या अन्य विभागों में समायोजन की मांग के लिए आंदोलन चला रहे हैं। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, वह लोग आंदोलन में डटे रहेंगे। धरने में सोहन सिंह, रेखा, संजय कनौलिया, महेंद्र आदि बैठे।