उत्तराखंड समाचार
राज्यपाल ने की प्रदेश वासियों की समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना
पर्यटको को यहां आकर मां नयना देवी में आशीर्वाद लेना चाहिए।
नैनीताल । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने नैनीताल स्थित गुरूद्वारे में सपरिवार मत्था टेका व नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान उन्होंने यह कामना की कि प्रत्येक उत्तराखण्डवासी स्वस्थ, समृद्ध हो और उत्तराखण्ड का विकास हो, चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय हो। उन्होंने कहा कि नयना देवी मंदिर में आकर एक अलग ही आंनद व शक्ति मिलती है। सभी पर्यटको को यहां आकर मां नयना देवी में आशीर्वाद लेना चाहिए। इस दौरान राज्यपाल को गुरूद्धारा प्रबंध कमेटी व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके साथ प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर भी उपस्थित रहीं।