मौसम विज्ञान की वेधशाला का उद्घाटन
वायु प्रदूषण का स्तर आदि का रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
देहरादून। वाडिया हिमालयन भू विज्ञान संस्थान निदेशक डा. कालाचांद सांई ने वाडिया परिसर के मुख्य द्वार के समीप मौसम विज्ञान की वेधशाला का उद्घाटन किया। इसमें मौसम व वायु प्रदूषण के सभी मापदंडों जैसे तापमान, वर्षा, वायु की दिशा, वायु की रफ्तार, वायु प्रदूषण का स्तर आदि का रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। इन सभी मापदंडों को आम जनता भी वास्तविक रुप में संस्थान में लगी एक बड़ी स्क्रीन पर देख सकेगी। दूनवासी भी वाडिया संस्थान व आसपास के मौसम सम्बंधी जानकारी इस वेधशाला से ले सकेगी। इसके साथ ही मिलने वाले आंकड़ों से मशीन लर्निंग तकनीक से कुछ सालों के आंकड़ों के द्वारा भविष्य में होने वाले मौसम व प्रदूषण स्तर में बदलाव के बारे में भी बताया जा सकेगा। मौके पर संस्थान के वैज्ञानिक डा.विक्रम गुप्ता, डा.पेरुमल, डा.आर के सहगल, डा.पंकज चौहान, रजिस्ट्रार पंकज कुमार, अन्य वैज्ञानिक व तकनीकी व प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।