कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी
जो छात्र रात दिन पढाई मेहनत कर रहे हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं
देहरादून, 15 फरवरी। बेगुनाह बेरोजगारों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में एवं बेरोजगार छात्रों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी का एक सप्ताह का प्रदर्शन आज लगातार छठे दिन भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला के नेतृत्व में जारी रहा। कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं महिला कार्यकर्ताओं में प्रतिभाग किया। सचिवालय घेराव में कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में गिरफ्तारी दी गई। सचिवालय घेराव के उपरान्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कचहरी में शहीद स्मारक स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर आन्दोलनकारियों को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार बेरोजगार नौजवानों को गुमराह कर इस प्रदेश के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं के नाम पर मोटी फीस लेने के बाद निष्पक्ष परीक्षा कराने में राज्य सरकार पूरी तरह से असमर्थ नजर आ रही है। माहरा ने कहा कि जिन परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं उनकी हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जाॅच करवाई जाए। बेरोजगारों का सरकार व सिस्टम से भरोसा उठ चुका है। उस भरोसे को बहाल करने के लिए सरकार को बेरोजगारों की मांगों पर उचित निर्णय लेने चाहिए एवं दमनकारी रवैया छोडकर बेरोजगार छात्र नेताओं से दर्ज मुकदमे वापस लेकर उनको बाइज्जत रिहा किया जाना चाहिए एवं छात्र नेताओं से सीधी बात करनी चाहिए। अगर सरकार तानाशाही रवैया नही छोडती है और मनमानी पर उतारू रहती है तो कांग्रेस पार्टी अपने सात दिन के धरना प्रदर्शन के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन के बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी, हम केवल प्रदेश के बेरोजगार छात्रों का उज्जवल भविष्य चाहते हैं। जो छात्र रात दिन पढाई मेहनत कर रहे हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ इंसाफ हो व एक साफ सुथरी व पारदर्शी परीक्षा सरकार करवा पाये यही छात्र और विपक्ष चाहता है। सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला ने कहा कि धामी सरकार प्रचंड बहुमत के अहंकार में है, वह न तो बेरोजगारों की आवाज को सुनना चाहती है न ही विपक्ष की आवाज को लगातार पुलिस के दम पर छात्रों की जायज मांगों के समर्थन में हो रहे आंदोलन, प्रदर्शन को कुचलने का काम कर रही है। ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टचार का पर्याय बन चुकी है, शायद अपने कुछ चहेते सफेदपौशों को बचाने के लिए राज्य सरकार किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है,इसीलिए इतने व्यापक स्तर पर परीक्षाओं में गड़बड़ियों के बावजूद सीबीआई जांच नही कराई जा रही, और न ही छात्रों की मांग के अनुसार जाॅच होने के बाद ही परीक्षाएं कराने के लिए तैयार हो रही है। अखिर सरकार किसकों लाभ पहुॅचाना चाहती है, जब बेरोजगार छात्र अपनी जाएज मांगो के लिए आन्दोलन कर रहे हैं, तब सरकार उन पर गम्भीर धाराएॅ लगाकर मुकदमें दर्ज कर उनको जेलों में डालने का काम कर रही है। जिससे प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश पनप रहा है। कांग्रेस पार्टी छात्रों की सभी मांगो को माने जाने तक आंदोलन को जारी रखेगी। विधायक विजयपाल सजवाण ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की लडाई राज्य की जनता ने छात्रों ने महिलाओं ने इसलिए लडी थी कि राज्य के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। लेकिन सरकार रोजगार तो दे नही पा रही है उल्टे सरकार पर बेरोजगारों के पेपर लीक करने एवं बेरोजगारों की नौकरियां बेचने के आरोप लग रहे हैं, जो बहुत ही शर्मनाक है। सरकार को तानाशाही रवैया छोडकर विपक्ष की सीबीआई जाॅच को तुरन्त मानना चाहिए एवं बेरोजगारों की सभी मांगो पर अविलंब कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवा केाई बहुत बडी मांग सरकार से नही कर रहे हैं। बल्कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच और पहले जांच फिर परीक्षा करवाए जाने को लेकर अडिग हैं। सरकार अपनी ऐजेन्सी से जांच करवा रही है, जानबूझकर केस को कमजोर किया जा रहा है और वही हुआ है जिसकी विपक्ष को आशंका थी, अपराधियों को लगातार जमानत मिल रही है। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने वाले नेताओं में पूर्व हीरा सिंह बिष्ट, एवं कई अन्य महिला कंाग्रेस की कार्यकर्ताओं ने भी एक स्वर में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए इसे सरकार एवं पुलिस प्रशासन का दमनात्मक एवं शर्मनाक रवैया बताया एवं न्याय मिलने तक संघर्ष को जारी रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन महिला कंाग्रेस की चन्द्रकला नेगी एवं ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित, विधायक सुमित हृदयेश, उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, यूथ अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर, लालचन्द शर्मा, राजेन्द्र शाह, पीके अग्रवाल, संजय किशोर, मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, नजमा खान, नीलम रावत, नईस फातिमा, अनिता निराला, सुनिता प्रकाश, रेखा चैधरी, पुष्पा पंवार, कोमल वोहरा, आशा टम्टा,अनुराधा तिवारी, निर्मला, ममता शाह, उर्मिला थापा, सुमित्रा ध्यानी, अंजु मिश्रा, शशि झा, मीना रावत, सुशीला शर्मा, मीना बिष्ट, गायत्री, चचंल खत्री, पुनम सिंह, शशि सेमवाल, अंशुल त्यागी, रेखा ढीगंरा, पिया थापा, शकुन्तला शर्मा, विकास नेगी, विशाल मोर्य, लक्ष्मण नेगी, नवनीत सती, गिरीश पपनै, अनिता कोहली, सुशीला शर्मा, रामप्यारी, इमराना, आदि कार्यक्रम में सम्मलित हुए।