उत्तराखंड समाचार
बच्चों ने पेश किया प्लास्टिक को लेकर नुक्कड़ नाटक
इस कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से शुरू से हुआ।
देहरादून। नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत तिलक रोड स्थित महावीर जैन कन्या पाठशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से शुरू से हुआ। स्कूल की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चों ने प्लास्टिक को लेकर नुक्कड़ नाटक पेश किया। नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के दुष्परिणाम बताए और प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की। मेयर गामा ने कहा कि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जन सहिभागिता जरूरी है। स्कूली बच्चों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ श्वेता सिंह, मंजू रावत, अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनूप नौटियाल मौजूद रहे।