उत्तराखंड समाचार
आयुर्वेद विवि परिसर के मुख्य गेट पर छात्रों ने की तालाबंदी
छात्रो ने किसी को अंदर नही जाने दिया।
देहरादून। आयुर्वेद विवि के हर्रावाला परिसर में इंटर्न डाक्टरों एवं छात्रों ने फीस ज्यादा लेने और स्टाइपेंड कम देने के मामले में बुधवार को भी मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। जिस से अस्पताल व कक्षाएं भी बंद है। अभी छात्र ,कर्मचारी और फैकल्टी बाहर ही खड़े हैं। छात्रो ने किसी को अंदर नही जाने दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी मांगे तत्काल पूरी की जाए। वरना आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान अखिलेश सिंह, ऐश्वर्य श्रीवास्तव, संस्कृति भाटिया, शीतल, मेघा, अजीत, शिवम ओझा, दीपक यादव आदि मौजूद रहे।