सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर एक्सीलेश अवार्ड से सम्मानित हुये डॉ. गौरव संजय
”बेस्ट मेडिकल सोशल वर्कर“ सम्मान से सम्मानित किया गया।
देहरादून। संजय ऑर्थोपीडिक स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर के ऑर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डॉ. गौरव संजय को दिल्ली में आयोजित सिक्स सिग्मा स्टार हेल्थकेयर द्वारा भारत के प्रथम सी.डी.एस.स्वर्गीय जरनल विपिन रावत की जयंती समारोह में उत्कृष्ट चिकित्सीय एवं सामाजिक कार्यो के लिए ”बेस्ट मेडिकल सोशल वर्कर“ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनको केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर केंद्रीय सूचना और प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री और डॉ. प्रदीप भारद्वाज, सी.इ.ओ. और मेडिकल डाईरेक्टर द्वारा दिया गया। सिक्स सिग्मा स्टार हेल्थकेयर संस्था देश की एक जानी-मानी हेल्थकेयर संस्था है। गौरतलब है कि डॉ. गौरव अपनी चिकित्सीय सेवाओं के द्वारा तो मरीजों की सेवा कर ही रहे है इसके अतिरिक्त वह सामाजिक कार्यो में भी अपना योगदान नियमित रूप से देते रहते है। इनके समाज सेवा के कार्यो में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन एवं निःशुल्क जन जागरूकता व्याख्यान खासतौर से सड़क दुर्घटनाओं के ऊपर दिये जाने वाले जन जागरूकता व्याख्यान का काम बहुत सराहनीय है। आर्थोपीडिक के क्षेत्र में हड्डियों तथा जोड़ों से सम्बन्ंिधत बीमारियों के ऊपर निःशुल्क जन जागरूकता व्याख्यान देकर जनता को जागरूक कर रहे हैं। इस सामाजिक कार्यो के लिए इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में वर्ष 2020 में दर्ज किया जा चुका है। डॉ. गौरव संजय 50 से भी ज्यादा शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा के ऊपर जन जागरूकता व्याख्यान दे चुके हैं। डॉ. गौरव संजय अब तक लगभग 10 से ज्यादा देशों में अपने अनुभव का आदान-प्रदान कर चुके हैं।