पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा की
पीएम सूर्य घर योजना के लिए अभ्यर्थियों से वेंडर सिलेक्शन कर शीघ्र प्लांट लगवाने के भी निर्देश दिए।

Chmoli.
पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा की
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज उरेड़ा के अन्तर्गत संचालित कुसुम व पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को योजना का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएम सूर्य घर योजना के लिए अभ्यर्थियों से वेंडर सिलेक्शन कर शीघ्र प्लांट लगवाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में परियोजना अधिकारी उरेडा सौरभ कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरेलू उपयोग हेतु 1 से 10 किलोवाट तक सोलर सयंत्र लगाए जा रहे हैं। लाभार्थी को विद्युत बिल में क्षमतानुसार बचत हो सकेगी। वहीं अतिरिक्त उत्पादित बिजली से अच्छी आय भी प्राप्त होगी। घरेलू उपयोग हेतु 3 किलोवाट तक कुल 136800 रुपये का अनुदान देय है। 1 किलोवाट पर केन्द्र सरकार 33 हजार व राज्य सरकार 17 हजार, 2…
[5:32 PM, 2/21/2025] Anu Baby: भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड मा. प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री Khajan Dass जी द्वारा “संगठन पर्व” के अंतर्गत जिला अध्यक्ष चुनाव के संचालन हेतु प्रदेश में जिला अनुसार पर्यवेक्षकों की निम्नलिखित प्रकार से नियुक्ति की गई है।
देहरादून महानगर हेतु आदरणीय श्री Dan Singh Rawat जी (मा. निवर्तमान अध्यक्ष, राज्य सहकारी बैंक) आदरणीय श्री Rishi Kandwal जी (मा. प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी) आदरणीय श्री Ashish Gupta जी (मा. प्रदेश कार्य समिति, सदस्य) को पर्यवेक्षक बनाया गया है,
आप सभी मा. पदाधिकारियों का बहुत-बहुत स्वागत एवं अभिनन्दन!