पुलिस कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
आम जनमानस ने पुलिस के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए पुलिस कर्मियों का आभार प्रकट किया।
चमोली। जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर यातायात बाधित होने के कारण आम जनमानस को कई स्थानों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए चमोली पुलिस के जवान लगातार तत्परता से कार्य कर रहे है। इसी क्रम मे चौकी सिमली को सूचना मिली की गैरसैण-सिमली सड़क मार्ग पर भटोली के पास पहाडी से बोल्डर्स आने के कारण यातायात बाधित हो गया है। सूचना पर चौकी सिमली से मौके पर पहुँचे मुख्य आरक्षी देवेन्द्र व आरक्षी सतीश ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए अपनी तत्परता और दक्षता का परिचय देते हुए खुद ही पहाडी से आए बोल्डर्स हटाने लगे, यह देख वहाँ मौजूद स्थानीय लोगों ने भी पुलिस कर्मियों की मदद करते हुए बोल्डर्स को सडक किनारे करने में उनकी सहायता की जिसके पश्चात यातायात को सुचारू किया गया। यातायात बाधित होने से जब कई लोग परेशानी का सामना कर रहे थे तब पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता से स्थिति को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इस घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है और उनकी सेवा समाज के लिए कितनी लाभदायक होती है। आम जनमानस ने पुलिस के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए पुलिस कर्मियों का आभार प्रकट किया।