टिहरी लोक सभा में चलाया गया झुग्गी-झोंपड़ी बस्ती अभियान
टिहरी लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चलाया गया अभियान
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने आज टिहरी लोक सभा क्षेत्र में झुग्गी-झोंपड़ी बस्ती अभियान चलाया, जिसके तहत भाजपा एससी मोर्चा के पूर्व महानगर महामंत्री संदीप चौहान के निवास स्थान पर बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये टिहरी लोकसभा बस्ती प्रमुख धर्मपाल घाघट ने कहा की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत की शक्ति और सामर्थ्य को पूरे विश्व ने पहचाना है। यह भारत की बढ़ती शक्ति का परिणाम है कि भारत को जी – 20 की अध्यक्षता मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का यज्ञ चल रहा है। श्री केदारपुरी का पुनर्निर्माण, श्री बदरीनाथ धाम के पुनर्विकास की योजना प्रधानमंत्री के विजन, नेतृत्व एवं संकल्प का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन से भारत के पोष्टिक मोटे अनाजों को विश्व स्तरीय पहचान मिल रही है।
टिहरी लोकसभा बस्ती प्रमुख धर्मपाल घाघट ने कहा की अब देश मे तीसरी बार भाजपा की सरकार मोदी जी के नेतृत्व मे बनने जा रहीं हैं। हमे भी टिहरी लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याक्षी माला राज्य लक्ष्मी शाह को विजयी बनाकर लोक सभा मे भेजना है। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सह प्रभारी झुग्गी-झोंपड़ी जनसंपर्क अभियान श्रीमती मधु जैन एवं टिहरी लोकसभा बस्ती प्रमुख धर्मपाल घाघट, राजपुर विधानसभा के बस्ती प्रमुख जयपाल वाल्मीकि, पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य विशाल कुमार, महानगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा साकेत वाल्मीकि, करण घाघट, महानगर महामंत्री अर्जुन आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।