देहरादून। वाहन दुर्घटना मे 14 लोगों की आकस्मिक मृत्यु पर उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा की जिला चंपावत के सूखीढांग-डांडामीनार में सड़क दुर्घटना में देर रात एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगों की आकस्मिक मृत्यु का हृदय विदारक समाचार सुनकर मुझे बड़ा आघात लगा। मैं, मृतकों के परिजनों तक अपनी शोक संवेदनाएं संप्रेषित करता हूं। भगवान, दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
गौरतलब हैं की डांडा क्षेत्र में सोमवार रात बारात से लौट रहे एक वाहन के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है।