उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्याधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

अपूर्ण हैं और शहर के नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

देहरादून। शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में विलम्ब तथा बरसात का मौसम शुरू होने के कारण लोगों को होने वाली भारी परेशानियों के दृष्टिगत आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष देहरादून महानगर डॉ जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में मुख्य कार्याधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना लिo, देहरादून के राजेन्द्र नगर स्थित कार्यालय में प्रदर्शन किया व एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान गोगी ने कहा कि पूर्व में स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा सभी कार्य 30 जून तक पूर्ण करने की बात की गई थी और उसके उपरांत कार्यदाई संस्था पर प्रतिदिन के हिसाब से भारी जुर्माना लगाने की बात भी की गई थी परंतु सभी कार्य अभी भी लंबित हैं, अपूर्ण हैं और शहर के नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में जगह जगह कीचड़ जमा हो गया है। सड़कों पर गड्ढों के कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। नालियों का काम बरसात से पहले हो जाना चाहिए था परंतु यह कार्य भी अपूर्ण है। पलटन बाजार में तथा परेड ग्राउंड जो कि शहर के केंद्र भी हैं वहां भी अधूरे पड़े कार्य लोगों की समस्या का कारण बने हुए हैं। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर मुख्य कार्याधिकारी से मांग की कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में कौन से कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं और वह कार्य कितने प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं तथा किस तिथि तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे; इसकी स्पष्ट सार्वजनिक सूचना लोगों को उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही परियोजनाओं की साइट पर जहां-जहां जोखिम है, वहां पर्याप्त सुरक्षा संकेतक लगाये जाएं और सुरक्षा उपाय तत्काल किए जाएं। शहर की सड़कों पर पढ़ें गड्ढों को तत्काल भरा जाए जिससे की दुर्घटनाएं रोकी जा सके। परेड ग्राउंड और उसके आसपास किये जा रहे स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों का ऑडिट भी किया जाए। इसके साथ ही ईसी रोड पर ट्रैफिक की गति स्मार्ट सिटी के कार्यो के कारण बहुत धीमी हो गई है, जबकि इस सड़क पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। यह सड़क शहर के केंद्र से ट्रैफिक का भार भी कम करती है। अतः ईसी रोड का कार्य प्राथमिकता से पूरा कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि शहर की एक बहुत बड़ी समस्या पार्किंग की भी है इस समस्या के समाधान को स्मार्ट सिटी मिशन में विशेष प्राथमिकता दी जाए। प्रदर्शन और प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनसमस्याओं का शीघ्र निवारण न होने की दशा में कांग्रेस कार्यकर्ता शहरी विकास मन्त्री का घेराव व उनके कार्यालय के सम्मुख प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, विजय कुमार सोनू , अरविंद गुरुग, उर्मिला थापा, इलियास अंसारी, संगीता गुप्ता, मुकीम अहमद,सूरत छेत्री, मोहन जोशी, विक्की नायक, अमित अरोड़ा, लकी राणा, अमित खन्ना, अजीत शर्मा, मोहम्मद शाहिद, प्रमोद गुप्ता, गोपाल सिंह गढ़िया , जगदीश धीमान, अभिषेक तिवारी, सुनील जयसवाल, राजेश पुंडीर, मंजू त्रिपाठी, रईस अहमद, सरदार हरजीत सिंह, विजय भट्टराई, अरुण बलूनी, अनुराग गुप्ता, अशोक वर्मा, आफताब अहमद, रामबाबू , दिनेश कुमार, सुमित देवरानी, आलोक मेहता, देवकी बिष्ट, गुरुचरण कौशल, आदर्श सूद, शहीद अहमद जमाल, निहाल, ललित बद्री, सज्जाद अंसारी, वीरेंद्र पवार, कुलदीप नरूला, सुनील कुमार, उदय सिंह रावत, निधि , सलीम अंसारी, मनीष गर्ग, संजय बिंदल, नरेश बंगंवाल, अल्ताफ़ अहमद ,महताब आलम, सुभाष धीमान, प्रवीण कश्यप, अवधेश कटारिया, प्रेम सिंह अभिषेक पंडित, एमएस पुंडीर, चौधरी नरेश वेद, प्रवीण भारद्वाज मदनलाल ढींगरा, शिवम कुमार मोहम्मद इस्लाम, उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button