उत्तराखंड समाचार

जनता दरबार लगाकर सुनी जन समस्याएं

6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण

बागेश्वर। अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने तहसील सभागार में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतः पेयजल, सड़क, विद्युत आदि से संबंधित 16 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा जन समस्याओं का निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है, इसलिए अधिकारी प्राप्त शिकायतों का त्वरित निदान करना सुनिष्चित करें। जनता दरबार में प्रधान तारा बिष्ट ने 15 साल पूर्व में बने होराली एएनएम सेंटर में अभी तक विद्युत संयोजन न होने के शिकायत करते हुए विद्युत संयोजन कराने का अनुरोध किया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को आज ही एएनएम सेंटर में विद्युत संयोजन हेतु प्रार्थना पत्र देते हुए धनराषि जमा करने के निर्देष दिये, साथ ही एसडीओ विद्युत को तुरंत विद्युत संयोजन करने के निर्देष दिये। गोविन्द सिंह कनवाल ने वार्ड नम्बर 07 में पानी की समस्या बताते हुए सुचारू पेयजल दिलाने की माॅग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने तुरंत स्थलीय निरीक्षण करते हुए पानी सुचारू करने के निर्देश अधिशासी अभियंता जलसंस्थान को दिये। अध्यक्ष शिखर सेवा समिति ने उद्योग बंधुओं की बैठक में न बुलाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उद्योग बंधुओं की बैठक में उन्हें बुलाने का अनुरोध किया, जिस पर अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग को अध्यक्ष शिखर सेवा समिति को अगली बैठक में बुलाने के निर्देश दिये। पूरन सिंह ने बागेशवर गिरेछीना सड़क मार्ग पर उनके घर के पास सुरक्षा दीवार बनाने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिषासी अभियंता लोनिवि को तुरंत स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिये। वन सरपंच द्यौरड़ा, ग्राम प्रधान रतौड़ा एवं ग्रामवासियों ने द्यौरड़ से रतोड़ा-कपिलेष्वर स्वीकृत मोटर मार्ग में अभी तक कोई कार्य न होने की षिकायत की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि द्यौरड़ से रतोड़ा-कपिलेष्वर मोटर मार्ग की डीपीआर शासन को प्रेक्षित कर दी गयी है, धनराशि स्वीकृति होने के उपरांत कार्य किया जायेगा। ग्रामवासी मण्डलसेरा जोशीगाॅव ने जोशीगाॅव में पुरानी पेयजल लाईन जिसमें पानी सुचारू चल रहा था, को उखाड़ कर जेजेएम योजना में नई पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है जिससे पेयजल बाधित होने की शिकायत की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने समिति गठित कर जाॅच कराने के निर्देश दिये साथ ही डीपीआर के अनुसार अधिशासी अभियंता पेयजल को स्वयं निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये। अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने प्राप्त शिकायतों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जनता दरबार में उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. कमल पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, कृषि अधिकारी गतीजांजि बंगारी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, अधि.अभि. लोनिवि राजकुमार, सिंचाई केके जोशी, पीएस बिष्ट, जल संस्थान सीएस देवडी, पेयजल निगम वीके रवि, पीएमजीएसवाई विजय कृष्णा, लघु सिंचाई विमल सुन्ठा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन, लीड बैंक अधिकारी एनआर जोहरी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button