उत्तराखंड समाचार
मंत्री रेखा आर्य ने दी 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं को बधाई
आप सभी लोग अपने कौशल और प्रतिभा से अवश्य ही सफलता के शिखर पर पहुंचेंगे। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है।"
देहरादून। उत्तराखंड राज्य की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा की “मैं यह आशा करती हूँ कि आप सभी आगामी कक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगें। साथ ही मैं उन सभी छात्र-छात्राओं की निराशा को समझती हूँ, जो विद्यार्थी इस परीक्षा में असफल रहे। सफलता एवं असफलता जीवन के दो पहलू हैं, जो हमें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरणा देते हैं। आप सभी लोग अपने कौशल और प्रतिभा से अवश्य ही सफलता के शिखर पर पहुंचेंगे। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है।”