उत्तराखंड समाचार
18 मई को नगर पंचायत सेलाकुई एवं सहसपुर में भ्रमण पर रहेगी मानसखण्ड झांकी
18 मई को नगर पंचायत सेलाकुई एवं सहसपुर में भ्रमण पर रहेगी मानसखण्ड झांकी
देहरादून। विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने बताया की देश के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2023 में प्रथम स्थान हासिल करने वाली हमारी देवभूमि की मानसखंड झांकी उत्तराखंड के सभी ब्लॉक मुख्यालयों व मुख्य शहरों में 18 मई तक भ्रमण पर रहेगी। इसी क्रम में विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत नगर पंचायत सेलाकुई एवं सहसपुर में भी 18 मई को मानसखण्ड झांकी का भ्रमण रहेगा। इससे राज्य के सभी जगहों के लोग विशेषकर बच्चे इस झांकी से अवगत हो पाएंगे। राज्य सरकार उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहरों के पुनरुद्धार के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।