उत्तराखंड समाचार
विधायक विनोद चमोली ने किया कार्यो का स्थलीय निरीक्षण
खेम सिंह पाल, विनोद रांगड़, कैंट बोर्ड की नामित सदस्य श्रीमती बीना नौटियाल, सत्यप्रकाश डबराल, विनोद पुंडीर, विजय भट्ट, नवीन क्षेत्री, वीरेन्द्र पोखरियाल, श्रीमती बसन्ती खांकरियाल आदि उपस्थित रहे।
देहरादून। आज “धर्मपुर विधानसभा” के अंतर्गत “मोथरोवाला” “सैनिक कॉलोनी” ” कैन्ट क्षेत्र के वार्ड 5,6″ में ए.डी.बी के द्वारा चल रहे सीवर, ड्रेनेज और पानी की लाइन के कार्यो का विभागीय अधिकारियों के साथ विधायक विनोद चमोली ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर खेम सिंह पाल, विनोद रांगड़, कैंट बोर्ड की नामित सदस्य श्रीमती बीना नौटियाल, सत्यप्रकाश डबराल, विनोद पुंडीर, विजय भट्ट, नवीन क्षेत्री, वीरेन्द्र पोखरियाल, श्रीमती बसन्ती खांकरियाल आदि उपस्थित रहे।