उत्तराखंड समाचार
कांग्रेस ने किया बिजली की दरों में वृद्धि का विरोध
राज्य में भाजपा सरकार द्वारा कोई ठोस विद्युत नीति ना बनाकर निरंतर बिजली की दरों को बढ़ाने का काम किया जा रहा है
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता सन्दीप चमोली ने कहा की उत्तराखंड में बीजेपी के सरकार द्वारा निरंतर 1 वर्ष में कई बार बिजली की दरों में वृद्धि कर आम व्यक्ति की जेब में डाका डालने का काम किया गया है। अप्रैल माह से दोबारा बिजली की दरों में वृद्धि कर भाजपा सरकार के द्वारा आम व्यक्ति को चारों तरफ से प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। राज्य में भाजपा सरकार द्वारा कोई ठोस विद्युत नीति ना बनाकर निरंतर बिजली की दरों को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। जिस राज्य को ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता था आज उसी ऊर्जा प्रदेश में वहां के निवासियों के लिए बिजली लेना सबसे ज्यादा महंगा हो गया है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा की गलत नीतियां इसकी जिम्मेदार है।