उत्तराखंड समाचार

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने ली मासिक अपराध गोष्ठी

यात्रा मार्ग पर लगने वाले अन्य विभागों से भी उचित समन्वय स्थापित किये जाने के निर्देश दिए गए।

रुद्रप्रयाग। आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा सभागार में जनपद रुद्रप्रयाग के समस्त पुलिस कार्मिकों का मासिक सम्मेलन लिया गया। मासिक सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी गई। कुछ पुलिस कार्मिकों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उपस्थित कार्मिकों से गत वर्ष की यात्रा के दौरान आयी समस्याओं की जानकारी ली गयी व सुझाव प्राप्त किये गये। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि, आज का सम्मेलन आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए है, बेझिझक अपनी बात या समस्या बतायें। पुलिस बल का कल्याण सर्वोपरि है। जितना सम्भव हो सकेगा हरेक समस्याओं का निराकरण किये जाने के हर स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। गत वर्ष आधिकारिक तौर पर 16 लाख से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम आये थे, और इस बार भी अत्यधिक संख्या में लोग आयेंगे। इस हेतु सबको अभी से तैयार रहना है, यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौम्य एवं मधुर व्यवहार करेंगे। यात्रा मार्ग से सम्बन्धित बुनियादी जानकारी हरेक कार्मिकों को अवश्य हो ताकि किसी भी श्रद्धालु के पूछने पर उसे जानकारी दी जा सके। यात्रा मार्ग पर लगने वाले अन्य विभागों से भी उचित समन्वय स्थापित किये जाने के निर्देश दिए गए। इस वर्ष की यात्रा में नियुक्त होने वाले पुलिस बल को आगामी दिवसों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही फर्स्ट एड का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस वर्ष के यात्राकाल से पूर्व जनपद स्तर पर एक छोटी सी हस्त पुस्तिका (बुकलेट) भी तैयार की जा रही है, जिसमें महत्वपूर्ण नम्बर इत्यादि का समावेश रहेगा। पुलिस कार्मिकों का हैल्थ चैकअप भी समय समय पर कराया जायेगा। सभी कार्मिकों को आगामी यात्रा के दृष्टिगत तैयारी की हालत में रहने व मानसिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए गए। सभी प्रभारियों को निर्देश दिए गये कि आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी से सम्बन्धित फ्लैक्स बैनर अलग अलग भाषाओं में तैयार कर सदृश्य स्थानों पर लगवायेंगे व ऐसे पम्पलेट भी वितरित करवायेंगे। यात्रा के दृष्टिगत अभी से पार्किंग स्थलों का चिन्हींकरण किये जाने के निर्देश दिए गये। थानों सहित सभी कार्यालयों में उपलब्ध कम्यूटरों की स्थिति ज्ञात कर खराब कम्प्यूटरों को सही कराये जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग द्वारा सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड में सोलर पैनल लगाने का अनुरोध किया गया, जिस पर अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में उरेड़ा से अनुरोध किया जायेगा। इस वर्ष के यात्राकाल में आकस्मिकताओं के दृष्टिगत क्रेन ऑपरेटर उपलब्ध कराए जाने विषयक पत्राचार किये जाने के निर्देश दिए गये। सम्मेलन में उपस्थित पुलिस कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि सबसे पहले हमारा एक अच्छा इन्सान होना आवश्यक है। साथ ही आगामी समय में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार करना है। जिम्मेदारी के साथ दिये गये कर्तव्यों का निर्वहन करना है। आप सभी भाग्यशाली हैं कि आगामी समय में आप लोगों को श्रद्धालुओं की सेवा हेतु रहने का मौका मिल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत द्वारा अवगत कराया गया कि सभी लोग टीम स्पिरिट की भावना से काम करेंगे। यदि आपके द्वारा यात्रा काल में किसी की मदद की जायेगी निश्चित ही उसके द्वारा दी गयी ब्लेसिंग्स बहुत दूर तक जायेंगी।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस की किसी भी प्रकार की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए इस हेतु आवश्यक है कि अपना व्यवहार सही रखें।
विगत के माहों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 15 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया:-
1 उपनल कार्मिक दीपक नेगी (डिग्गू)
2 महिला आरक्षी अंजू रावत
3 आरक्षी दीपक नौटियाल
4 आरक्षी राकेश कुमार रावत
5 आरक्षी विनय कण्डवाल
6 आरक्षी दीपक पुरोहित
7 आरक्षी कुलदीप सिंह
8 आरक्षी भूपेन्द्र सिंह
9 फायरमैन चन्द्र प्रकाश
10 लीडिंग फायरमैन हरेन्द्र सिंह
11 मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह
12 एसएसआई (एम)/प्रधान लिपिक अजय कुमार
13 एसएसआई (एम)/आंकिक प्रदीप कुकरेती
14 एसआई संयोगिता रावत
15 एसआई एलआईयू दिव्य आलोक प्रभाकर सिंह बिष्ट
सम्मान समारोह के साथ ही मासिक सम्मेलन की कार्यवाही समाप्त की गई।
मासिक सम्मेलन की समाप्ति के उपरान्त अपराध समीक्षा बैठक प्रारम्भ की गयी।
लम्बित विवेचनाओं का थानावार, एवं विवेचकवार समीक्षा कर विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने के दिशा-निर्देश दिए गए। उपस्थित पुलिस उपाधीक्षकों को भी विवेचकवार क्राइम ओ0आर0 लिये जाने के निर्देश दिए गये।
तदोपरान्त सभी को निम्नानुसार निर्देश दिए गए-
1- निरोधात्मक कार्यवाही कम पाये जाने पर इसे बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए।
2- आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस के तहत प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
3- मोटर वाहन अधिनियम के तहत भी कार्यवाही सही ढंग से किये जाने के निर्देश दिए गए।
4- उत्तराखण्ड पुलिस ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए इसके विभिन्न फीचर व इसके अन्तर्गत उत्तराखण्ड ट्रैफिक आइज से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया यह भी निर्देशित किया गया कि अधीनस्थ प्रत्येक कार्मिक के मोबाइल फोन में यह ऐप अवश्य डाउनलोड हो।
5- अपराध रोकथाम की दशा में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6- कोटपा अधिनियम के तहत चलाए गए अभियान को और अधिक सार्थक बनाया जाए।
7- दुर्घटना सम्भावित स्थलों का सम्बन्धित अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर चिन्हित कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही ऐसे स्थलों पर क्या उपाय किए जा सकते हैं को भी प्रेषित की जाने वाली रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से मेंशन किया जाए।
8- महिला हैल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
9- साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 का अधिक से अधिक प्रचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
10- सीसीटीएनएस से सम्बन्धित सभी ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
11- आनलाइन पोर्टलों को नियमित रूप से चेक किये जाने के निर्देश दिए गए।
12- मुख्यालय द्वारा वांछित एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सार्थक बनाए जाने हेतु टीम बनाकर भेजे जाने के निर्देशित किया गया।
13- थाने-चौकियों के विद्युत पानी इत्यादि देयकों का समय से भुगतान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। तथा प्रतिमाह सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर बिलों का नियमानुसार भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया।
14- उपनल के माध्यम से तैनात कार्मिक, स्वच्छक, ग्राम चौकीदार इत्यादि की उपस्थिति समय से प्रेषित की जाएं, ताकि इन लोगों का मानदेय भी समय से प्राप्त हो सके।
15- थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन, वारण्ट, नोटिस का समय पर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
16- आपदा सीजन व आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को तैयारी हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
17- सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत प्रभावी गश्त एवं चैकिंग तथा क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।
18- ऑपरेशन कामधेनु, ऑपरेशन मुक्ति से सम्बन्धित जागरुकता सम्बन्धी सन्देश, पम्पप्लेट तैयार कर अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
19- सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग कर कार्यवाही करने/अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
20- नवसृजित चौकियों से सम्बन्धित सभी पत्रावलियों पर विभागीय स्तर से की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में व्यक्तिगत रूप से कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।
आयोजित हुए मासिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा बैठक अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री गणेश लाल, यातायात निरीक्षक श्री श्याम लाल, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक श्री मनोज नेगी, प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल, प्रभारी एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुसाईं, निरीक्षक एसडीआरएफ कर्ण सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग श्री सुरेश चन्द्र बलूनी, थाना प्रभारी गुप्तकाशी श्री अजय कुमार जाटव, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि श्री सदानन्द पोखरियाल, थानाध्यक्ष ऊखीमठ श्री राजीव चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ममगाईं, प्रभारी आशुलिपिक श्री नरेन्द्र सिंह, प्रधान लिपिक अजय कुमार, चौकी प्रभारी घोलतीर सूरज कण्डारी, चौकी प्रभारी दुर्गाधार योगेश कुमार, चौकी प्रभारी जवाड़ी दिनेश सिंह सती, प्रभारी महिला हैल्प लाइन ज्योति कण्डारी, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा संयोगिता रावत, चौकी प्रभारी चोपता कुलदीप सिंह, एसएसआई रुद्रप्रयाग केशवानन्द पुरोहित, एसएसआई सोनप्रयाग राजबर सिंह राणा, उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट, उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र शाह, उपनिरीक्षक सीमा चौहान, उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार योगेश सामन्त, उप निरीक्षक एलआईयू दिव्य आलोक प्रभाकर सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक एलआईयू अनिल रावत, उप निरीक्षक एलआईयू विद्यावती, एएसआई (एम) हरीश बैंजवाल, एएसआई (एम) प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक परिवहन नरेश लाल सहित कुल 85 अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। मासिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा गोष्ठी के उपरान्त सभी के द्वारा पुलिस लाइन में सामूहिक भोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464