जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त हुई 94 शिकायतें
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देहरादून, 13 फरवरी। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में आज 94 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर मामले भूमि से संबंधित प्राप्त हुए इसके अतिरिक्त पेंशन, सड़क पर अतिक्रमण, आर्थिक सहायता दिलाने, समाज कल्याण की पेंशन, आंगनबाड़ी हेतु चिन्हित भूमि पर आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण करने, भाई द्वारा पृत्रक संपत्ति में हिस्सा न दिए जाने, मुर्गी र्फोम हेतु भूमि आंवटित करने, समाज कल्याण विभाग से आधुनिक व्हील चेयर उपलब्ध कराने, एनएच 72 हेतु अधिगृहित भूमि एवं भवन स्वामियों को मुआवजा वितरित करने, पेयजल आपूर्ति सुचारू करने, आबादी क्षेत्र में चल रही बैल्डिग वर्कशाॅप हटाने आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता से निस्तारण करें भूमि विवाद संबंधी शिकायतों पर राजस्व, नगर निगम एवं एमडीडीए के अधिकारियों को मौका मुआवना करते हुए समस्याओं का निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ताओं को भी कृत कार्यवाही से अवगत करा दें। जनसुनवाई में ग्रामसभा बड़ोवाला शिवराज कालोनी में क्षेत्रवासियांे द्वारा भूमि का सीमांकन कराने की शिकायत पर नगर निगम एवं तहसीलदार सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए। ईस्ट होपटाउन में शिकायतकर्ता के भाई द्वारा पैतृक संपत्ति पर अधिकार न दिए जाने की शिकायत पर एसडीएम विकासनगर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ईस्ट होपटाउन वासियों द्वारा एनएच हेतु अधिगृहित भूमि एवं भवन का मुआवजा न दिए जाने की शिकायत पर विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। एमडीडीए कालोनी में पेयजल की सुचारू आपूर्ति की शिकायतों पर पेयजल निगम एवं एमडीडीए के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। व्हील चेयर दिलाने तथा समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन लगाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार आवासीय क्षेत्र में वैल्डिंग की वर्कशॅाप चलाने की शिकायतों पर नगर मजिस्ट्रेट एवं एसईएमडीडीए को कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, अपर नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सजंय जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन, तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड़, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, सहित विद्युत, पेयजल, जल संस्थान, नगर निगम, समाज कल्याण, सिंचाई, लोनिवि, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।