उत्तराखंड समाचार
पुलिस कर रहीं अराजक तत्वों को चिन्हित : पुलिस उप-महानिरीक्षक
अराजकता फैलाने के उद्देश्य से मौके पर उपस्थित पुलिस बल के ऊपर पथराव किया गया था,
देहरादून, 13 फरवरी। दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून ने बताया की विगत 9 फरवरी को बेरोजगार संघ द्वारा गांधी पार्क में दिए जा रहे धरने प्रदर्शन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने के उद्देश्य से मौके पर उपस्थित पुलिस बल के ऊपर पथराव किया गया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी तथा सार्वजनिक व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचा था। पुलिस द्वारा मौके पर हुई वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी के माध्यम से ऐसे कुछ अराजक तत्वों को चिन्हित किया गया है, जिनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।