उत्तर प्रदेश समाचारएंटरटेनमेंट

जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्यता के साथ मनाया जायेगा, दिलाई जाएगी मतदाता शपथ

यह क्विज प्रतियोगिता मोबाईल एप के माध्यम से तीन सेशन में आयोजित होगी।

सहारनपुर, 20 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि 25 जनवरी 2023 को तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर्व को वृहद रूप में मनाने हेतु मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों एवं आयोजनों के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयोजित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जन-सामान्य को पूर्वान्ह 11ः00 बजे मतदाता शपथ दिलाई जाएगी और उन्हें निर्वाचन संबंधी जानकारियां भी उपलब्ध करायी जायेंगी। मतदाता दिवस के जनपद में सफल आयोजन हेतु विभागों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में नुक्कड नाटक, प्रभात फेरी, मतदाता जागरूकता रैली, वार्तालाप, चित्रकला, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन, गीत इत्यादि प्रतियोगिताएं गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रमों, आयोजनों में उपस्थित नागरिकों को निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई जाए ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को निर्वाचन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हो सके। उक्त के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद में मनाए जाने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत उनके कार्यालय सभाकक्ष में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में डाॅ0 अर्चना द्विवेदी ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत बढाने हेतु 25 जनवरी को जनमंच सभागार में केबीसी माॅडल पर एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूल एवं काॅलेजों के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। यह क्विज प्रतियोगिता मोबाईल एप के माध्यम से तीन सेशन में आयोजित होगी। प्रत्येक सेशन से पूर्व उपजिलाधिकाारियों द्वारा छात्रों को भारत में निर्वाचन प्रणाली के बारे में अवगत कराया जायेगा। प्रत्येक सेशन के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ ट्राॅफी एवं उपहार दिया जायेगा तथा जनमंच के बाहर सैल्फी प्वाईंट बनाए जायेंगे जिससे बच्चे सैल्फी लेते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने वाले मतदाता अधिकार का व्यापक पैमाने पर संदेश प्रसारित कर सकें। अम्बेडकर स्टेडियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान के दृष्टिगत बेहतर संदेश देने के लिए कार्यक्रमों आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही साथ छात्रों द्वारा जनमंच गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जायेगी। उन्होने तहसील सहारनपुर के अन्तर्गत पडने वाले समस्त बूथ लेविल अधिकरियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सिटी मजिस्टेªेट श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट राम्या आर0 सहित समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त, समस्त तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button