पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी में भाषण देकर अपनी राष्ट्रभाषा को मजूबत करने का काम किया था।
देहरादून 25 दिसम्बर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री ने कहा कि वह उत्तराखण्ड के निर्माता हैं। सुशासन दिवस पर मंत्री ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि वह अजातशत्रु थे। सुशासन का एक आदर्श अटल जी ने स्थापित किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी में भाषण देकर अपनी राष्ट्रभाषा को मजूबत करने का काम किया था। वह न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि अन्य दलों के लिए भी प्रेरणाश्रोत और आदर्श थे। उनके समय में जब केन्द्र में एक वोट से सरकार गिर गयी थी तब अगर वह चाहते तो सरकार बना सकते थे किन्तु उन्होंने जनादेश का पालन किया और अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उन्होंने अटल जी को प्रदेशवासियों की ओर से भी नमन किया। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, अनुज रोहिला, सुनील सोनकर, किशन लाल आहूजा, दीपक आहूजा आदि उपस्थित रहे।