ट्रैफिक को लेकर किए गए सारे इंतजाम भीड़ के आगे ध्वस्त
स्टेडियम के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में हर रास्ता जाम

देहरादून। पुलिस के ट्रैफिक को लेकर किए गए सारे इंतजाम भीड़ के आगे ध्वस्त हो गए। 14 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 11 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लें रहे हैं। आज रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी ने खेलों का उद्घाटन किय। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में हर रास्ता जाम हो गया। नेशनल गेम्स के मेहमान, स्कूली बच्चे, वीआईपी आदि सहित आम जन जाम मे फंस गये। जानकारी तो यहां तक मिली की जाम से अनेक खिलाड़ी भी दो चार हुए हैं। महाराणा प्रताप स्टेडियम के सारे रास्ते जाम से पैक होने के कारण अधिकारी भी जाम मे फंस गये। महाराणा प्रताप स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल के बीच में 60 फीट ऊंची वीडियो वॉल बनायी गई, जिसके जरिए स्टेडियम के हर कोने से वीडियो शो देखा गया। इसी वीडियो वॉल के चारों तरफ तीन लेवल का स्टेज तैयार किया गया था, जिस पर तीन हजार से अधिक कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दें रहे थे। करीब 15 सौ लाइटों की मदद से भव्य लाइट शो भी किया गया।
राष्ट्रीय खेलों में आंध्र प्रदेश से 294, अंडमान व निकोबार से 28, अरुणाचल प्रदेश से 43, असम 301, बिहार 196, चंडीगढ़ से 205, छत्तीसगढ़ से 294, दादर एवं नागर हवेली से 13, दिल्ली से 633, गोवा से 172, गुजरात से 354, हरियाणा से 207, जम्मू-कश्मीर से 47, झारखंड से 201, कर्नाटक से 681, केरल से 596, मध्य प्रदेश से 472, महाराष्ट्र से 822, मणिपुर से 387, मेघालय से 53, मिजोरम से 74, नागालैण्ड से 10, ओडिशा से 423, पांडुचेरी से 56, पंजाब 479, राजस्थान 511, सिक्किम 33, तमिलनाडु 624, त्रिपुरा 20, उत्तर प्रदेश 393, पश्चिम बंगाल 411, तेलंगाना 282, लद्धाख सात, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से 437 खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।




