विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वदेशी मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण
देहरादून 21 अक्टूबर। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्मृति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वदेशी मेला में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शिरकत की। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण भी किया। पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल की भांति स्वदेशी जागरण मंच द्वारा भाजपा कार्यालय मैदान 6 नंबर पुलिया रिंग रोड़, देहरादून में नौ दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है। स्वदेशी मेले में स्वरोजगार, उत्तराखंड की संस्कृति स्थानीय एवं पहाड़ी उत्पादकों के समान के स्टॉल लगाए गए हैं। इस दौरान लोक कलाकारों के द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश में स्वदेशी के प्रति जागरूकता व देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने का मंत्र ही स्वदेशी है। विधानसभा अध्यक्ष ने स्वदेशी जागरण मंच की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन का उद्देश्य समाज में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरुकता फैलाना है स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मेक इन इण्डिया अभियान से भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ी है।लोग आज विदेशी माल की जगह स्वदेशी माल की खरीदी को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी द्वारा दिया गया महामंत्र ’’वोकल फाॅर लोकल’’ के आह्वान पर स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा देने का आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक शर्मा, प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह, प्रवीण पुरोहित, प्रतिभा पाठक, ललित जोशी, दरबान सिंह, देवेश शर्मा, प्रिंस यादव, प्रीति शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
देहरादून 21 अक्टूबर। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्मृति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वदेशी मेला में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शिरकत की। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण भी किया। पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल की भांति स्वदेशी जागरण मंच द्वारा भाजपा कार्यालय मैदान 6 नंबर पुलिया रिंग रोड़, देहरादून में नौ दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है। स्वदेशी मेले में स्वरोजगार, उत्तराखंड की संस्कृति स्थानीय एवं पहाड़ी उत्पादकों के समान के स्टॉल लगाए गए हैं। इस दौरान लोक कलाकारों के द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश में स्वदेशी के प्रति जागरूकता व देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने का मंत्र ही स्वदेशी है। विधानसभा अध्यक्ष ने स्वदेशी जागरण मंच की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन का उद्देश्य समाज में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरुकता फैलाना है स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मेक इन इण्डिया अभियान से भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ी है।लोग आज विदेशी माल की जगह स्वदेशी माल की खरीदी को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी द्वारा दिया गया महामंत्र ’’वोकल फाॅर लोकल’’ के आह्वान पर स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा देने का आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक शर्मा, प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह, प्रवीण पुरोहित, प्रतिभा पाठक, ललित जोशी, दरबान सिंह, देवेश शर्मा, प्रिंस यादव, प्रीति शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।