उत्तराखंड समाचारदेश
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य के लिये यह बड़े हर्ष का विषय है कि प्रिंस विपन, अंर्तराष्ट्रीय कोच तथा सचिव, यूकेटीटीए का नामांकन टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया की यूथ सेलेक्शन कमेटी में हुआ है। प्रिंस विपन टेबल टेनिस के लिये एक प्रसिद्ध नाम है यह दूसरी बार है जबकि प्रिंस विपन का नामांकन यूथ सैलेक्शन कमेटी में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया में हुआ है। इससे पहले भी प्रिंस विपन का नाम टीटीएफआई में एक्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य के रूप में हो चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर पर यूकेटीटीए के अध्यक्ष चेतन गुरुंग, अशोक वासु, चेयरमेन, यूकेटीटीए, केके शर्मा, आयोजन सचिव तथा गिरीश गवाल, कोषाध्यक्ष ने उनके शेलेक्शन कमेटी में नामांकित होने पर बधाई दी।
प्रिंस विपन का नामांकन यूथ सैलेक्शन कमेटी में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया में हुआ है।
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य के लिये यह बड़े हर्ष का विषय है कि प्रिंस विपन, अंर्तराष्ट्रीय कोच तथा सचिव, यूकेटीटीए का नामांकन टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया की यूथ सेलेक्शन कमेटी में हुआ है। प्रिंस विपन टेबल टेनिस के लिये एक प्रसिद्ध नाम है यह दूसरी बार है जबकि प्रिंस विपन का नामांकन यूथ सैलेक्शन कमेटी में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया में हुआ है। इससे पहले भी प्रिंस विपन का नाम टीटीएफआई में एक्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य के रूप में हो चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर पर यूकेटीटीए के अध्यक्ष चेतन गुरुंग, अशोक वासु, चेयरमेन, यूकेटीटीए, केके शर्मा, आयोजन सचिव तथा गिरीश गवाल, कोषाध्यक्ष ने उनके शेलेक्शन कमेटी में नामांकित होने पर बधाई दी।