उत्तराखंड समाचारधर्म

5 नवम्बर को नगर कीर्तन एवं 8 को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पुरब

6 नवम्बर को प्रात: 9.0 गुरुद्वारा सिंह सभा में अमृत संचार होगा

5 नवम्बर को नगर कीर्तन एवं 8 को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पुरब
Dehradun.गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान में संगत के सहयोग द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 553 वां पावन प्रकाश पर्व 8 नवम्बर 2022 दिन मंगलवार को गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले मैदान मे प्रात: 4.0 से दोपहर 3.0 बजे तक कथा – कीर्तन के रूप मे श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा. प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे एक महान नगर कीर्त 5-11-2022 दिन शनिवार को दोपहर 12.30 बजे गुरुद्वारा पटेल नगर से आरम्भ होकर सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, दर्शन लाल चौक, घण्टा घर से पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, लखी बाग़ पुलिस चौकी से करीब 5.0 बजे सांय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मे संम्पन होगा. महासचिव गुलज़ार सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे प्रभात फेरियां एवं श्री अखण्ड पाठ की लड़ी आरम्भ हैँ नगर कीर्तन मे सभी गुरद्वारों एवं जत्थे बंदियों के शब्दी जत्थे, स्कूली बच्चे, बैण्ड, गुरु महाराज जी की पालकी आदि दर्शन करने लायक होगा, 6 नवम्बर को प्रात: 9.0 गुरुद्वारा सिंह सभा में अमृत संचार होगा. प्रधान गुरबक्श सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व के लिये पूरी तैयारियां जोरो पर चल रहीं हैँ जिसके लिये संगत का पूर्ण सहयोग मिल रहा है l भाई शमशेर सिंह जी गुरू जी सभी धर्मों के लोगो क़ो मानवता का पाठ पठाया, आपसी प्रेम मे मिलजुल कर रहने का उपदेश दिया. प्रेस क्लब मे आयोजित प्रेस वार्ता मे प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, मंजीत सिंह चान्ना, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, देवेंदर सिंह भसीन, सुरजीत सिंह, राजिंदर सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह जोली,जगजीत सिंह, जगमोहन सिंह,आर एस राणा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button