जनता के “दिल” मे मोदी,अब “दल” से जुड़कर बन रहे भाजपा परिवार का हिस्सा : सचिन गुप्ता
सचिन गुप्ता ने बताया कि आम जनता भाजपा की मोदी सरकार व प्रदेश की युवा धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित हो भाजपा से स्वम जुड़ना चाहती है l
देहरादून, 29 सितम्बर। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भाजपा सदस्यता अभियान कैंट विधानसभा के प्रभारी सचिन गुप्ता ने देहरादून कैंट विधानसभा कोलागढ वार्ड 31 बूथ 94 पर मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम कार्यक्रम कार्यकर्ताओं संग सुनाI कार्यक्रम के पश्चात भाजपा सदस्यता महाअभियान के निमित्त भाजपा बूथ टोली के साथ घर घर जाकर आम लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई l सचिन गुप्ता ने बताया कि आम जनता भाजपा की मोदी सरकार व प्रदेश की युवा धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित हो भाजपा से स्वम जुड़ना चाहती है l वो जिन घरों में संपर्क कर रहे है उसमें से अधिकतम घरों में युवा या महिला पहले ही सदस्यता अभियान के निमित ऑनलाइन सदस्य बन चुकी है व औरों को भी भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही है l ये प्रमाण है मोदी जी की लोकप्रियता का कि आम जनता के दिल मे मोदी जी है व अब जनता भाजपा दल से जुड़ना चाहती है l