Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-content/themes/jannah/jannah.theme#archive on line 43
उत्तराखंड समाचार

इस सर्दी, लाएं बदलाव, अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करें,ः जिलाधिकारी

जिला प्रशासन द्वारा भेंट किये गए कपड़ों को जरूरतमंदो तक पंहुचाया जा रहा है।

देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अनुभव पहल पर जिला प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस भी जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े एकत्रित किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ती सर्दियों के कारण कई लोगो को गरम कपड़ों की उपलब्धत ना होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन देहरादून द्वारा एक कदम बढ़ाया गया है, जिसको आप सभी के सहयोग से सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने जनपदवासियों से अनुरोध कि अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करें। उन्होंने कहा कि गरम कपड़े भेंट करने के लिए 18001802525 पर संपर्क कर अपना पता बताएं और टीम दिए गए पते पर पंहुचकर कपड़े प्राप्त करेंगी। या स्वयं भी देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस या देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर, कौलागढ़ रोड, देहरादून में कपड़े भेंट कर सकते हैं। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अनुरोध किया कि अपने अनुपयोगी गर्म कपड़े जरूरतमदों के लिए भेंटकर जिला प्रशासन का सहयोग करें।
जिला प्रशासन द्वारा भेंट किये गए कपड़ों को जरूरतमंदो तक पंहुचाया जा रहा है। जिलाधिकारी की पहल पर पिछले वर्ष भी यह अभियान चलाया था, जिसमें जनपवासियों के सहयोग से 10 हजार से भी अधिक कपड़े जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं, पुरूषों, दिव्यांगजनों एवं वृद्धतजनों तक पंहुचाए गए।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अनुरोध किया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन की इस मुहिम को सहयोग करते हुए जरूरतमंद लोगों तक कपड़े पंहुचाने के लिए अपने अनुपयोगी कपड़े भेंट करें, जो आपके लिए अनुपयोगी है वह किसी के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464