5 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
युवक ने किया 5 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। 5 वर्ष की नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर अपनी स्कूटी मे साथ ले जाकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञान सिह (परिवर्तित नाम) के द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित तहरीर देते हुये पुलिस को बताया की उनकी बेटी संजना (काल्पनिक नाम) उम्र 5 वर्ष जो कि संतला देवी मन्दिर धारावाली मे खेल रही थी, तभी वहाँ पर एक लडका रजत बिष्ट नीले रंग की स्कूटी पर उनकी बेटी को बहला फुसला कर स्कूटी मे बैठा कर ले गया था। जब उनकी बेटी उन्हे मिली तो वह बहुत डरी सहमी थी। उन्हे शक है कि उसके साथ कुछ गलत काम हुआ है। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मुकदमा अपराध सख्या 611/2023 धारा 354/363 भादवि व 10/9 पोक्सो एक्ट बनाम रजत बिष्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पीडिता की माता के बयान दर्ज कर पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पीडिता की माता के बयान व मेडिकल परीक्षण के अवलोकन के आधार पर मुकदमे मे धारा 376 भादवि व 5(एम)/6 पोक्सो एक्ट की बढोतरी की गई। उक्त विवेचनात्मक कार्यवाही के पश्चात आज अभियुक्त रजत बिष्ट पुत्र भगवान सिह बिष्ट निवासी चन्द्रमणी खालसा मौहब्बेवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को भुत्तोवाला आर्मी ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे महिला उप निरीक्षक मीना रावत कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, पुलिस कांस्टेबल सूरज राणा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, पुलिस कांस्टेबल सन्दीप कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून शामिल थे।