उत्तराखंड समाचार
सब उत्तराखंड वासी एक है । जय हो उत्तराखंड हमारा, बडा ही निर्मल बड़ा ही प्यारा ।।
जिस शांत स्वभाव,और देव भूमि के नाम से जाने वाले प्रदेश के मंत्री हैं

पीडादायक है कि कई बार देखने में आता रहता है कि विवादित ब्यानो के चलते माननीय जी को इतना भी नही पता कि वे जिस शांत स्वभाव,और देव भूमि के नाम से जाने वाले प्रदेश के मंत्री हैं , यही हाल पूर्व विधायक चेम्पीयन का भी रहा है, आप दोनो इसी प्रदेश के रहने वाले हो , जिन्हें आप लोग अपशब्द बोलते हो, और भी तो मैदानी मूल के विधायक और मंत्री है, ऐग्रेसिव होना सभी को आता है , ये कतई अच्छी बात नहीं,आप लोगो को हम सभी उत्तराखंड वासियो से माफी और अपने व्यवहार में सुधार लाना ही होगा । हम सब उत्तराखंड वासी एक है । जय हो उत्तराखंड हमारा, बडा ही निर्मल बड़ा ही प्यारा ।।