राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने दिया भाजपा को समर्थन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के स्थानिय निकायों के आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय बढाए जाने एव अनेकों बस्तियों में मोदी जी एव धामी जी द्वारा प प्राथमिक्ता से काम कराये गये।
देहरादून। देश में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा प्रदेश (उत्तराखंड) के मुख्य पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक की। जिसमें भगवत प्रसाद मकवाना राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पूरे प्रदेश की पाचो लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा राष्ट्रीय हित में मोदी जी एवं धामी जी (भारतीय जनता पार्टी) को समर्थन की घोषणा की, क्यों की मोदी जी के कार्यकाल में बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर से जुडे पंच तीरथ का निर्माण, संविधान दिवस मनाये जाना, भीम ऐप लांच किया जाना, अनुसूचित छात्रों की छात्र वृति, धन राशि एवं समाज कल्याण मंत्रालय के बजट धन राशि को बढाये जाने से अनुसूचित जाति के जीवन स्तर में सुधार होना, मोदी जी और धामी जी की डबल इंजन सरकार द्वारा जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ अनुसूचित समाज को बहुत अधिक प्राप्त हो रहा है, अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का भव्य लोकार्पण से महर्षि वाल्मीकि जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू होना, हाथ से मैला उठाने वाले उत्तराखंड के 6,200 से अधिक तथा देश में 60,000 अधिक सफाई कर्मचारियों को एक मुफ्त धनराशी मोदी सरकार द्वारा दी गई तथा उनको 50 लाख तक ऋृण प्रदान किये जाने , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के स्थानिय निकायों के आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय बढाए जाने एव अनेकों बस्तियों में मोदी जी एव धामी जी द्वारा प प्राथमिक्ता से काम कराये गये।